Mother Killed 2 Month Minor Daughter due to She Wants Son

बेटे की चाहत हत्यारिन बनी मां, दो माह की बेटी का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर माइक्रावेव में…

बेटे की चाहत हत्यारिन बनी मां, दो माह की बेटी का गला दबाकर उतारा मौत के घाट! Mother Killed 2 Month Minor Daughter due to She Wants Son

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: March 21, 2022 10:18 pm IST

नई दिल्ली: Killed 2 Month Minor Daughter  कहने को तो आज में 21वीं सदी में जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं तो ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि समय बदला है, लोगों की सोच नहीं। ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है, जहां एक महिला ने बेटे की चाहत में ऐसा कांड कर दिया जिसे सुनहर आपकी रूह कांप जाएगी।

Read More: घोटुल शिक्षण के ऐसे केंद्र जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति की समृद्ध जानकारी दी जाती है : सीएम भूपेश बघेल 

Killed 2 Month Minor Daughter  मिली जानकारी के मुताबिक चिराग दिल्ली गांव में एक महिला ने बेटे की चाहत में अपनी दो माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला ने शव को घर की छत पर पड़े एक माइक्रोवेब ओवन में छिपा दिया। परिजनों ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। घर में तलाशी के दौरान बच्ची अनन्या कौशिक का शव मिला।

Read More: Facebook-Instagram पर लगा प्रतिबंध, बताया चरमपंथी संगठन, जानिए इस देश की सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला

बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मालवीय नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गुलशन कौशिक अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली गांव में रहते हैं। परिवार में पत्नी डिंपल कौशिक के अलावा चार साल का बेटा और दो माह की बेटी अनन्या कौशिक थी। गुलशन की मां और भाई भी उनके साथ ही रहते हैं और घर के नीचे ही किराने की दुकान चलाते हैं।

Read More: नंगे पैर पद्मश्री लेने पहुंचे 126 साल के स्वामी शिवानंद…पीएम मोदी को किया दंडवत प्रणाम, जानिए कौन हैं ये शख्स

पुलिस के मुताबिक 21 मार्च को करीब 3.15 बजे चिराग दिल्ली गांव से एक बच्ची के गायब होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बच्ची की दादी घर में बच्ची की तलाश कर रही थी। घर में तलाशी के दौरान दूसरे तल पर खराब पड़े एक माइक्रोवेब ओवन में बच्ची का शव पड़ा मिला। बच्ची की दादी ने बच्ची का शव निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी और बच्ची के माता-पिता को हिरासत में ले लिया।

Read More: कैमरे के सामने शर्ट की सारी बटन खोल दी ये एक्ट्रेस, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश 

 
Flowers