Mother-daughter died in accident

5वीं मंजिल से ऑटो पर गिरा लोहे का खम्बा, अंदर सवार माँ-बेटी की दर्दनाक मौत, स्कूल से लौट रहे थे दोनों

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 01:55 PM IST
,
Published Date: March 12, 2023 1:55 pm IST

Mother-daughter died in accident: एक दर्दनाक हादसे की चपेट में आकर माँ और उसकी 7 साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में सामने आया है। बताया जा रहा हैं की हादसा तब घटित हुआ जब माँ अपनी सात साल की बेटी को स्कूल से लेकर वापिस घर लौट रही थी।

उमेश पॉल हत्याकांड : अतीक अहमद की पत्नी पर UP पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम, वारदात के बाद से हैं

इस स्टार क्रिकेटर के साथ बड़ी अनहोनी, जश्न मनाते हुए मैदान पर गिरा, विश्वकप से हो सकते हैं बाहर

Mother-daughter died in accident: जानकारी के अनुसार जब वो जोगेश्वरी इलाके में पहुंचे थे तभी उनके ऑटो के ऊपर एक भारी लोहे का खम्बा आ गिरा। वही इस घटना में ऑटो के भीतर सवार माँ और उसकी बेटी की साँसे उखड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो जहाँ से गुजर रही थी वह एक बिल्डिंग में काम चल रहा था। यह भारी लोहे का खम्बा उसी बिल्डिंग के 5वीं मंजिल से नीचे गिरा। बहरहाल पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers