Mother Brutally Beat innocent Daughter Father Record Video Viral

Kalyugi Maa Video: बेरहम मां ने मासूम बच्ची को पीटा, पिता बनाता रहा वीडियो, सामने आया रूह कंपा देने वाला वीडियो

Mother Brutally Beat innocent Daughter! बेरहम मां ने मासूम बच्ची को मासूम बच्ची को पीटा, पिता बनाता रहा वीडियो, सामने आया रूह कंपा देने वाला वीडियो

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2024 / 10:58 AM IST
,
Published Date: May 12, 2024 10:03 am IST

नई दिल्ली: Mother Brutally Beat innocent Daughter सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हंसी मजाक से भरपूर होते हैं तो कुछ ऐसे दिल दहला देने वाले होते हैं कि देखकर रूह कांप जाती है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अजीबोगरीब वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं। लेकिन इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कलयुगी मां का बेरहम अवतार देखने को मिला है।

Read More: Jaiprakash Kirar Death: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष की दर्दनाक मौत

Mother Brutally Beat innocent Daughter सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला मासूम बच्ची को बेरहमी से पीट रही है। बताया जा रहा है कि ये महिला मासूम की मां है। हैरानी की बात तो ये है कि बच्ची को पीटते हुए देखकर भी उसके पिता बचाने नहीं आ रहे हैं, जबकि दावा किया जा रहा है कि बच्ची के पिता वीडियो बना रहे हैं।

Read More: Brij Bhushan Singh Big Statement : ‘तो फांसी पर लटक जाऊंगा’, बृजभूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

आप देख सकते हैं कि महिला मासूम को पहले चम्मच से पीटती है और फिर उसके कपड़े को पकड़कर उठा देती है और झंझकोरने लगती है। इतने से भी महिला का मन नहीं भरा तो उसका गला दबा देती है और फिर उसे घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले जाती है। असहाय छोटी लड़की अपने बचाव में और मदद की गुहार के लिए लगातार चिल्ला रही है।

Read More: Cricketer Dies in Ground: क्रिकेट मैच के दौरान इस बात को लेकर आपस में भिड़ दो प्लेयर, बल्ले से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

अपराधी महिला ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार करती है और उसके बाद वो लड़की को मारते और खींचते हुए दूसरे कमरे में ले जाती है, जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। इस बेहद खौफनाक वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं, सोशल मीडिया में लोगों का कहना है कि भला एक मां कैसे इतनी पत्थर दिल हो सकती है, जो अपनी ही छोटी सी बच्ची को इतने निर्मम तरीके से पीट रही हो।

Read More: Cheerleaders Images and Videos: सीएसके की इस खूबसूरत चीयरलीडर ने ढाया कहर.. खिलाड़ियों से ज्यादा इसे ढूंढती है दर्शकों की निगाहें.. बिकनी में शेयर की तस्वीरें

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो