नई दिल्ली: Mother Brutally Beat innocent Daughter सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हंसी मजाक से भरपूर होते हैं तो कुछ ऐसे दिल दहला देने वाले होते हैं कि देखकर रूह कांप जाती है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अजीबोगरीब वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं। लेकिन इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कलयुगी मां का बेरहम अवतार देखने को मिला है।
Mother Brutally Beat innocent Daughter सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला मासूम बच्ची को बेरहमी से पीट रही है। बताया जा रहा है कि ये महिला मासूम की मां है। हैरानी की बात तो ये है कि बच्ची को पीटते हुए देखकर भी उसके पिता बचाने नहीं आ रहे हैं, जबकि दावा किया जा रहा है कि बच्ची के पिता वीडियो बना रहे हैं।
आप देख सकते हैं कि महिला मासूम को पहले चम्मच से पीटती है और फिर उसके कपड़े को पकड़कर उठा देती है और झंझकोरने लगती है। इतने से भी महिला का मन नहीं भरा तो उसका गला दबा देती है और फिर उसे घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले जाती है। असहाय छोटी लड़की अपने बचाव में और मदद की गुहार के लिए लगातार चिल्ला रही है।
अपराधी महिला ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार करती है और उसके बाद वो लड़की को मारते और खींचते हुए दूसरे कमरे में ले जाती है, जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। इस बेहद खौफनाक वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं, सोशल मीडिया में लोगों का कहना है कि भला एक मां कैसे इतनी पत्थर दिल हो सकती है, जो अपनी ही छोटी सी बच्ची को इतने निर्मम तरीके से पीट रही हो।
▶️बेरहम मां की करतूत.
▶️मां अपने बच्चे को घसीट-घसीट कर मारते आ रही नजर.
▶️वहीं महिला बच्चे का गला दबाते भी नजर आ रही है.
▶️घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
▶️मामला कहां का है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई.#Video | #ViralVideo | #Mother | #Child | #Beaten | #India pic.twitter.com/uoFRLv1xoe— IBC24 News (@IBC24News) May 12, 2024
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
2 hours ago