कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ी कमर.. देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, 97 फीसदी परिवारों की घट गई इनकम | More than one crore people in the country become unemployed, 97% families have reduced income

कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ी कमर.. देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, 97 फीसदी परिवारों की घट गई इनकम

कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ी कमर.. देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, 97 फीसदी परिवारों की घट गई इनकम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: June 1, 2021 9:40 am IST

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में भारी तबाही मचाई है। चारों तरफ मौत की खबरों ने लोगों के होश उड़ा दिए। कोई दवाई के लिए तो कोई बेड के लिए रोते बिलखते हुए नजर आया। इस भयावह स्थिति के बाद अर्थव्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। इसका सीधा असर आम आदमी पर दिख रहा है।

Read More News: महबूबा के घर जमकर हुई आशिक की पिटाई…निकला इश्क का जनाजा…बाल काटे…पहनाई जूतों की माला

ताजा आंकड़ों में जो खुलासा हुआ जानकर आपको भी बड़ा झटका लगेगा। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भारत में एक करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं। वहीं कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 97 फीसदी परिवारों की इनकम घट गई है।

Read More News: कल से खुलेंगी शराब की दुकानें, लेकिन मॉर्निंग वॉक पर लगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की अनलॉक की गाइडलाइन 

सेंटर फॉर इंडियन इकॉनोमी (CMIE) के चीफ एग्जिक्यूटिव महेश व्यास ने सोमवार को ये आंकड़े जारी किए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई को महेश व्यास ने बताया कि मई के महीने में बेरोजगारी की दर 12 फीसदी तक पहुंच सकती है, जो कि अप्रैल में 8 फीसदी पर थी।

Read More News: पैसा पाने किसानों की तरकीब, रात 12 बजे से ही Bank की पासबुक लगा दी लाइन में..

इस दौरान करीब एक करोड़ लोग बेरोजगार हुए, जिसका मुख्य कारण कोरोना की दूसरी लहर ही है। महेश व्यास के अनुसार अब जब आर्थिक गतिविधियां खुल रही हैं तो कुछ ही दिक्कत कम होगी, पूरी नहीं।

Read More News:  शव बदलने के बाद अब मुक्तिधाम से सामने आया अस्थियां बदलने का मामला, आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग 

आंकड़ों पर नजर डाले तो मई 2020 में बेरोजगारी की दर 23.5 फीसदी तक पहुंच गई थी, तब नेशनल लॉकडाउन लगा हुआ था। लेकिन इस साल जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो धीरे-धीरे राज्यों ने अपने स्तर पर पाबंदी लगाई और जो काम शुरू हो गए थे, फिर बंद हो गए। महेश व्यास के मुताबिक, अगर बेरोजगारी दर 3-4 फीसदी तक रहती है तो वह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए नॉर्मल मानी जाएगी। सेंटर फॉर इंडियन इकॉनोमी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 10 मिलियन से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए। इनमें शहरी बेरोजगारी दर 14.73 प्रतिशत है, ग्रामीण बेरोजगारी दर मई में 10.63 प्रतिशत है। मई महीने में देशव्यापी बेरोजगारी दर 11.90 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

Read More News: 7 साल मोदी सरकार…कामकाज पर सरकार को कितने नंबर मिलेंगे…कितना बदला देश?