अच्युतापुरम: Ammonia Gas Leak in Factory आंध्र प्रदेश के एक निजी फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक फैक्ट्री में गैस लीकेज होने लगा। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की चपेट में आकर 140 लोग बीमार पड़ गए। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक हादसे से किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Ammonia Gas Leak in Factory मिली जानकारी के अनुसार पहले गैस लीक से 30 लोग बीमार पड़े, जिनमें से 4-5 लोग मौके पर ही बेहोश हो गए। वहीं, बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 140 तक पहुंच गया है। हादसे की जानकारी देते हुए, एसपी गौतमी साली ने बताया कि पोरस नामक यह एक पशु चिकित्सा की दवा कंपनी है। उसके ठीक बगल में, ब्रैंडिक्स नामक एक अन्य परिधान कंपनी है, जो 1000 एकड़ भूमि में है।
Andhra Pradesh | All 140 people affected due to gas leakage have been shifted to the hospital. The reasons behind the leakage are yet to be ascertained: Lakshman Swami, District fire Officer pic.twitter.com/kGXtLBCmHA
— ANI (@ANI) June 3, 2022
फैक्ट्री के अंदर, सीड्स अपैरल इंडिया नामक एक और कंपनी है। जहां 1800 लोग एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं। एसपी के मुताबिक पोरस कंपनी के स्क्रबर क्षेत्र में एक छोटा सा रिसाव हुआ, जिसके कारण बगल की कंपनी ब्रैंडिक्स इंडिया अपैरल में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। इसी वजह से लोग बेहोश हुए।
Andhra Pradesh | The number of those fallen sick due to gas leakage at Porus Laboratories Pvt Ltd company in Atchutapuram, Visakhapatnam has increased to 87 while no casualties have been reported so far: SP Gowthami Sali
— ANI (@ANI) June 3, 2022
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने जम्मू के अखनूर…
8 hours ago