More than 80 Patient Sick Due to Ammonia Gas Leak in Factory

निजी फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव, बिगड़ी 140 से अधिक लोगों की तबीयत, एक के बाद एक होने लगे थे बेहोश

निजी फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव, बिगड़ी 80 से अधिक लोगों की तबीयत! More than 80 Patient Sick Due to Ammonia Gas Leak in Factory

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: June 3, 2022 5:14 pm IST

अच्युतापुरम: Ammonia Gas Leak in Factory आंध्र प्रदेश के एक निजी फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक फैक्ट्री में गैस लीकेज होने लगा। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की चपेट में आकर 140 लोग बीमार पड़ गए। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक हादसे से किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: कश्मीर टारगेट किलिंग पर बड़ा खुलासा, PoK में रची गई हिंदुओं की हत्या साजिश, सूची में 200 लोगों के नाम शामिल

Ammonia Gas Leak in Factory मिली जानकारी के अनुसार पहले गैस लीक से 30 लोग बीमार पड़े, जिनमें से 4-5 लोग मौके पर ही बेहोश हो गए। वहीं, बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 140 तक पहुंच गया है। हादसे की जानकारी देते हुए, एसपी गौतमी साली ने बताया कि पोरस नामक यह एक पशु चिकित्सा की दवा कंपनी है। उसके ठीक बगल में, ब्रैंडिक्स नामक एक अन्य परिधान कंपनी है, जो 1000 एकड़ भूमि में है।

Read More: जुमे की नमाज के बाद बवाल, बाजार बंद कराने को लेकर भिड़े दो गुट, कई राउंड फायरिंग, चले ईंट-पत्थर 

फैक्ट्री के अंदर, सीड्स अपैरल इंडिया नामक एक और कंपनी है। जहां 1800 लोग एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं। एसपी के मुताबिक पोरस कंपनी के स्क्रबर क्षेत्र में एक छोटा सा रिसाव हुआ, जिसके कारण बगल की कंपनी ब्रैंडिक्स इंडिया अपैरल में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। इसी वजह से लोग बेहोश हुए।

Read More: देश के आठ बड़े शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या बढ़कर नौ लाख, मार्च तिमाही का आंकड़ा आया सामने

 
Flowers