इसी माह से पटरी पर दौड़ेंगी 600 से ज्यादा ट्रेनें, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी, सूची जारी | More than 600 trains will run on the track from this month, Railway Board approved,

इसी माह से पटरी पर दौड़ेंगी 600 से ज्यादा ट्रेनें, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी, सूची जारी

इसी माह से पटरी पर दौड़ेंगी 600 से ज्यादा ट्रेनें, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी, सूची जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: June 19, 2021 11:21 am IST

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 660 ट्रेनें और चलाने का फैसला किया है। शुक्रवार तक प्रतिदिन लगभग 983 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो कि प्री-कोविड स्तर का लगभग 56 प्रतिशत है। रेलवे ने कहा कि मांग और वाणिज्यिक औचित्य के अनुसार ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है।

पढ़ें- अक्षय को wwe के द अंडरटेकर ने किया असली फाइट के लिए चैलेंज, रिंग में अब होगा आमना-सामना

बता दें कि कोरोना महामारी से हल्की राहत मिली है और इस सुधरते हालात का असर अब साफ दिखने लगा है। कारोबार वापस शुरू हो रहे हैं तो घरों को लौटे मजदूर और कामगार भी लौटने लगे हैं। इसके चलते यात्री ट्रेनों की मांग बढ़ी है। इससे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

पढ़ें- न्यूनतम वेतन तय करने में देरी नहीं करेगी सरकार, श्र…

एक जून तक करीब 800 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन चल रहा था। रेलवे ने कहा है कि एक जून से 18 जून की अवधि के दौरान जोनल रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दी गई है। इनमें 552 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 108 हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

पढ़ें- रियल लाइफ में अब भी सिंगल हैं ‘बबिता जी’ लेकिन मर्दों से हो गई थी न…

स्थिति को देखते हुए चलाईं जाएंगी ट्रेनें
रेलवे ने बताया कि जोनल रेलवे को स्थानीय परिस्थितियों, टिकट की उपलब्धता और क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करते हुए चरणबद्ध तरीके से रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल करने को कहा गया है।

पढ़ें- पंचायत की छत पर बनाता रहा संबंध, पत्नी बताकर ले गया गांव.. फिर छोड़…

यहां देंखें लिस्ट-
02462 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 01।07।2021 से
02461 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02।07।2021 से
02011 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02012 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04527 कालका-शिमला शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04528 शिमला-कालका शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04517 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04518 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 01।07।2021 से
02014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02।07।2021 से
04051 नई दिल्‍ली-दौरई अजमेर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04052 दौरई अजमेर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02005 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02006 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04048 दिल्‍ली-कोटद्वार सिद्धवली स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04047 कोटद्वार सिद्धवली-दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04640 फिरोजपुर छावनी-साहिबजादा अजीतसिंह नगर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04639 साहिबजादा अजीतसिंह नगर-फिरोजपुर छावनी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02045 नई दिल्‍ली–चंड़ीगढ़ शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
02029 नई दिल्‍ली–अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02।07।2021 से
02030 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02।07।2021 से
02265 दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला–जम्‍मूतवी दुरंतो स्‍पेशल दिनांक 02।07।2021 से
02266 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला दुरंतो स्‍पेशल दिनांक 03।07।2021 से
02441 बिलासपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 24।06।2021 से
02442 नई दिल्‍ली-बिलासपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22।06।2021 से
04606 जम्‍मूतवी-योगनगरी ऋषिकेष एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 04।07।2021 से
04605 योगनगरी ऋषिकेष-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 05।07।2021 से
04041 दिल्‍ली जं0-देहरादून एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04042 देहरादून-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22।06।2021 से
04515 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04516 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22।06।2021 से
04210 लखनऊ-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04209 प्रयागघाट-लखनऊ एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22।06।2021 से
04233 प्रयागघाट-मनकापुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04234 मनकापुर-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22।06।2021 से
04231 प्रयागघाट-बस्‍ती एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
04232 बस्‍ती-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21।06।2021 से
05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05053 छपरा-लखनऊ जं। विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05054 लखनऊ जं।-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचालन 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा

 
Flowers