जयपुर: More than 52 thousand challans cut राजस्थान पुलिस ने शनिवार को बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ राज्य भर में अभियान चलाया जिसमें 52 हजार से अधिक चालान काटे गए। अतिरिक्त महानिदेशक (यातायात) वी के सिंह ने बताया कि राज्य में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 52,569 वाहन चालकों का चालान किया गया।
Read More: ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज, ऐसे चेक कर सकते हैं अभ्यर्थी अपना परिणाम
More than 52 thousand challans cut इस अभियान में जयपुर आयुक्तालय में 6000 सहित राज्य में कुल 52,569 दुपहिया वाहन चालकों के चालान किये गये। अजमेर रेंज में 4492, कोटा में 4299, उदयपुर में 7069, जोधपुर में 7222 चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई के साथ ही जागरूक करने के भी प्रयास किये गए।