दक्षिण भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है । मॉनसून के आने से गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली है । मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणपूर्व अरब सागर, मालदीव के क्षेत्र, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी, के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ सकते हैं ।. 10 जून तक दक्षिणी राज्य मॉनसून से प्रभावित होंगे । देश के प्रमुख राज्य जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार तक पहुंचने में मानसून को 15 जून तक का वक्त लगेगा 1 जुलाई से 10 जुलाई तक पूरा देश मानसून के बादलों के घिरा होगा.