कोयला खनन में खत्म होगा एकाधिकार, कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड, आर्थिक पैकेज के चौथी किश्त में ऐलान | Monopoly will end in coal mining, 50 thousand crore fund for coal sector, announced in the fourth installment of economic package

कोयला खनन में खत्म होगा एकाधिकार, कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड, आर्थिक पैकेज के चौथी किश्त में ऐलान

कोयला खनन में खत्म होगा एकाधिकार, कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड, आर्थिक पैकेज के चौथी किश्त में ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: May 16, 2020 11:20 am IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज के चौथे किश्त का ऐलान हो गया है। चौथे चरण में क्या दिया जाएगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे रही हैं।

पढ़ें- सरकारी नौकरी, पुलिस विभाग में कई पदों में भर्ती, 49 हजार तक होगी सै…

परमाणु सेक्टर में सरकार जोर दे रही है। खनिज सेक्टर में विकास की योजना है।  कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड जारी होगा। कोयला सेक्टर में सुधार की योजना बनी है। कोयला खनन में एकाधिकार खत्म होगा। 

पढ़ें- देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 438 नए मामले सामने आए, 6 की मौत.

निजी क्षेत्र को कोयला खनन की इजाजत दी जाएगी। कोयला उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की कोशिश है। सरकार का ऐकाधिकार खत्म होगा। 

पढ़ें- बडगाम में लश्कर के 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

कोयला के लिए 50 ब्लॉक की नीलामी होगी। CBM की नीलामी सरकार करेगी। इसके साथ ही अब कोयला खनन में राजस्व साझा होगा। 

 
Flowers