Molestation at oyo hotel The girl who came to get an interview

Interview दिलाने पहुंची लड़की को आया फोन ‘मालिक बुला रहे’, फिर oyo होटल के रूम में शुरू हुआ हवस का खेल

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2023 / 05:56 PM IST
,
Published Date: February 20, 2023 5:07 pm IST

Molestation at oyo hotel: नौकरी दिलाने के बहाने नोएडा के ओयो होटल में बुलाकर एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती वहां से अपनी अस्मत बचाकर भागी है। इसको लेकर उसने थाना फेस -3 पुलिस से शिकायत दी। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

‘उसने मुझे हर तरह का दर्द दिया’, कंगना रनौत का बड़ा खुलासा, बताया इस एक्टर ने किया बहुत परेशान

Molestation at oyo hotel: थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने मामला की जानकरी देते हुए बताया कि एक युवती ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसे नौकरी की तत्कालीन आवश्यकता थी। इसको लेकर वह सोनू नाम के युवक के संपर्क में आयी। जिसके बाद सोनू ने उसे नौकरी के लिए बुलाया था। उसने कहा कि गढ़ी चौखंडी गांव स्थित एक होटल में उसके सीनियर्स इंटरव्यू ले रहे हैं। आरोप है कि जब वह इंटरव्यू देने के लिए होटल पहुंची तो वहां पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं था। जब पीड़िता ने उससे इसको लेकर सवाल पूछे तो सोनू ने उसके साथ होटल के कमरे में अश्लील हरकत करनी शुरू कर दिया। आरोप है की सोनू ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। वहां से वह किसी तरह से निकलकर भागी।

सावधान.. रेल यात्री App का डेटा लीक, इसमें 3.1 करोड़ यात्रियों का नाम, नंबर, ईमेल और लोकेशन शामिल, जाँच शुरू

Molestation at oyo hotel: पड़िता ने जल्दी से पास के फेस-3 थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers