दंतेवाड़ा : Today News and LIVE Update 5 October : बस्तर पुलिस IG सुंदरराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा में हुई मुठभेड़ के बारें में जानकारी दी। IG सुंदरराज पी ने बताया कि, ये ऑपरेशन देश भर में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। उन्होंने बताया है कि, मारे गए नक्सलियों में 18 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल है। इसमें से 14 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ 30 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल है।
चंडीगढ़ः Today News and LIVE Update 5 October : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार आज रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर दमोह सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक की गई है। मंत्री प्रहलाद पटेल कैबिनेट ब्रीफिंग देते हुए कहा कि, रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का विस्तार होगा। योजना में बढ़े हुए रकबे में भी मिलेट्स उतपादन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा किसानों को 0% दर पर लोन जारी रहेंगे। जैन आयोग में 2 वर्ष दिगम्बर 2 वर्ष श्वेतांबर जैन अध्यक्ष रहेंगे। दमोह में एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी। मदन महल किले में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक निर्माण के लिए मंत्री समिति बनाई गई है । 100 करोड़ की लागत से स्मारक और संग्रहालय बनना है। 2.6% दर के साथ बेरोजगारी में सबसे नीचे। आज लाडली बहनों को 1574 करोड़ की राशि देंगे। 332 करोड़ सामाजिक सुरक्षा, 28 गैस सब्सिडी आज दी जा रही है।
Haryana Vidhan Sabha Elections इस बार हरियाणा में मुकाबला दिलचस्प मुकाबला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
हरियाणा में इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। ध्यान देने वाली बात है कि मतदान से ठीक पहले गुरुवार यानी 03 अक्टूबर को बीजेपी के बड़े नेता अशोक तंवर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 90 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली है।
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
2 hours ago