Modi govt created a new record: मोदी सरकार के कई मंत्रालयों ने अपने अलग-अलग कार्यों और योजनाओ को लेकर कई कीर्तिमान रचे हैं। लेकिन इस बार रेलवे मंत्रालय ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के धारवाड़ जिले में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म और देश के पहले हरित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का उद्घाटन किया। हुबली में सिद्धरुधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्लेटफॉर्म 1,505 मीटर (1 किमी से अधिक) लंबा है। पहले प्लेटफॉर्म की लंबाई 550 मीटर थी।
इस राज्य के CM ने दी शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनने की बधाई, कहा ‘और समृद्ध बने चीन’
Modi govt created a new record: दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म न केवल देश का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, बल्कि दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म भी है। वहीं, यूपी में गोरखपुर जंक्शन का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई 1,366।33 मीटर है। इसके बाद केरल में कोल्लम जंक्शन तीसरा सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ट्वीट करके इस स्टेशन और प्लेटफॉर्म से जुड़ा वीडियो शेयर किया।
World’s Longest Railway Platform.
PM @narendramodi Ji will dedicate to the nation tomorrow. pic.twitter.com/aHsuPjXFbX
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 11, 2023