इस राज्य के CM ने दी शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनने की बधाई, कहा ‘और समृद्ध बने चीन’

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 10:29 AM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 10:29 AM IST

CM salutes Xi Jinping: शी जिंगपिंग चीन के तीसरे बार राष्ट्रपति बन गए हैं। माऊ त्से तुंग के बाद लगातार तीन बार कार्यकाल संभालने वाले वह दूसरे राष्ट्रपति हैं। शी जिंगपिंग को राजनीति विरात में मिली थी। उनके पिता शी चेंगशुन कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे।

यहां के पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, रिश्वत लेते IPS अधिकारी का वीडियो शेयर कर कही ये बात

वही केरल के वामपंथी सरकार के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शी जिनपिंग को राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई देते हुए किए ट्वीट में कहा है, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फिर से चुने जाने पर क्रांतिकारी सलाम।”

CM salutes Xi Jinping: विजयन ने लिखा, “ये सराहनीय है कि चीन वैश्विक राजनीति में एक मज़बूत आवाज़ बनकर उभरा है।” उन्होंने कहा, “एक और भी समृद्ध चीन के निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

राजधानी समेत इन इलाकों में हो सकती है बारिश, तेज हवाओं के साथ आएगी आंधी-तूफान!

बता दें की पिनाराई विजयन कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं। चीन में भी वामपंथी शासन है। लद्दाख के गलवान क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव है। दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों में भी कड़वाहट आ गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक