मोदी सरकार सुरक्षित, सुगम अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध: अमित शाह |

मोदी सरकार सुरक्षित, सुगम अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध: अमित शाह

मोदी सरकार सुरक्षित, सुगम अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध: अमित शाह

:   Modified Date:  June 29, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : June 29, 2024/7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार अमरनाथ गुफा मंदिर की सुरक्षित, सुगम और सुखद तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए हरसंभव प्रबंध कर रही है।

वार्षिक अमरनाथ यात्रा शनिवार को शुरू हुई और तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नूनवान स्थित दो आधार शिविरों से दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री अमरनाथ यात्रा भारतीय संस्कृति की पारंपरिकता व अविरलता का शाश्वत प्रतीक है। आज से इस दिव्य यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। मैं सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन-पूजन की शुभकामनाएं देता हूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी के नेतृत्व में हमारी सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुगम व सुखद यात्रा के लिए संकल्पित है और श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए सरकार ने हरसंभव व्यवस्था की है। हर-हर महादेव।’’

यात्रा सुबह-सुबह दो मार्गों से शुरू हुई – अनंतनाग में 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नूनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबा छोटा, लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग। बावन दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)