Modi Govt Approved 3274 Crore for freedom fighters pension

पेंशनभोगियों को होली से पहले मिली बड़ी सौगात, मोदी सरकार ने मंजूर किए 3,274 करोड़ रुपए

पेंशनभोगियों को होली से पहले मिली बड़ी सौगात, मोदी सरकार ने मंजूर किए 3,274 करोड़ रुपए! Modi Govt Approved 3274 Crore for pension

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : March 7, 2022/6:23 pm IST

नयी दिल्ली:  freedom fighters pension केंद्र ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) को जारी रखने के लिए 3,274.87 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है। इस  योजना के तहत स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र आश्रितों को 2025-26 तक पेंशन और अन्य वित्तीय लाभ दिए जाने हैं। इस योजना के तहत देश भर में 23,566 लाभार्थी शामिल हैं।

Read More: अमेरिका-ब्रिटेन है रूस के दुश्मनों में शामिल, 31 दुश्मन देशों की सूची तैयार, चीनी मीडिया ने किया दावा 

freedom fighters pension एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 3,274.87 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए स्वतंत्र सैनिक सम्मान योजना और इसके घटकों को 31 मार्च, 2021 से आगे भी जारी रखने की मंजूरी दे दी है।

Read More: शादी से पहले ही होने वाली दुल्हन के सामने सरेंडर हुआ दूल्हा, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- हद है यार..

एसएसएसवाई को जारी रखने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय ने तैयार किया था। बयान में कहा गया है, ‘‘यह निर्णय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखने और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान उनसे प्रेरणा लेने संबंधी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ पेंशन की राशि में समय-समय पर संशोधन किया गया है और 15 अगस्त 2016 से महंगाई राहत भी दी जा रही है।

Read More: दूसरी बेटी के जन्म पर महिलाओं को मिलेगा 5 हजार रुपए, सीएम भूपेश ने कौशल्या मातृत्व योजना का किया शुभारंभ

 
Flowers