Anganwadi Workers Permanent? आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होंगे पर्मानेंट? आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगी नियमितीकण की सौगात? जानिए क्या है मोदी सरकार की तैयारी

Anganwadi Workers Permanent? आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होंगे पर्मानेंट? आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगी नियमितीकण की सौगात? जानिए क्या है मोदी सरकार की तैयारी

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 10:23 AM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 10:23 AM IST

नई दिल्‍ली: Anganwadi Workers Permanent? देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बन चुकी है और संसद में सांसदों के शपथ ग्रहण का दौर जारी है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि जुलाई में पेश होने वाले बजट में सरकार गांव, गरीब किसान और कर्मचारियों से लेकर हर वर्ग को सौगात दे सकती है। दूसरी ओर बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगल-अलग विभागों के साथ बैठक कर रहीं हैं। बैठक की इस कड़ी में निर्मला सीतारमण ने व्‍यापारिक और श्रमिक संगठनों के साथ प्री-बजट मीटिंग की।

Read More: Bigg Boss 8 fame Renee Dhyani: शादी के बाद परेशान हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, पति संग डिलीट की सभी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर खुद बताई वजह

Anganwadi Workers Permanent? बैठक के दौरान संगठनों ने कहा है कि मिनिमम वेज को मौजूदा 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 26 हजार कर दिया जाए। बढ़ती महंगाई और जीवन यापन करने की लागत को देखते हुए यह मांग की गई है। इसके अलावा महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्‍ट (MGNREGA) के तहत साल में काम करने के दिन को भी बढ़ाने की मांग की है। अभी मनरेगा के तहत साल में 100 दिन काम देने की गारंटी मिलती है। इसे बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग है, ताकि दिहाड़ी मजदूरों को पैसा कमाने का ज्‍यादा मौका मिल सके।

Read More: Chhattisgarh Cabinet expansion: MP में कांग्रेस से आए नेता को मिली कैबिनेट में जगह, छत्तीसगढ़ में बृजमोहन की जगह किसे मिलेगी मंत्रिमंडल में एंट्री?

वहीं, कुछ संगठनों ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने वाली आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पैरा टीचर्स को नियमित किए जाने की मांग उठाई। संगठनों की मांग के बाद ये माना जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं को स्थाई किए जाने के साथ-साथ पेंशन देने का भी प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा केंद्र की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की फंडिंग बढ़ाने की भी मांग की गई है।

Read More: Ishan Kishan: ‘मेरे साथ ही क्यों हो रहा है ऐसा’, जानें टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने क्यो कही ये बात

बैठक में संगठनों ने देश के किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सभी फसलों पर एमएसपी लागू करने और डॉ एमएस स्‍वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की भी मांग की है। इसमें किसानों से सरकारी खरीद की गारंटी देने सहित उनके लिए सामाजिक सुरक्षा फंड तैयार करने की भी मांग की गई है।

Read More: Farooq Abdullah on Pakistan: ‘दोस्ती में रहेगा तो तरक्की करेगा, नहीं तो…’ कश्मीर के इस दिग्गज नेता ने पाकिस्तान को दे दी नसीहत

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो