नई दिल्ली: बैंकिंग सेक्टर में मर्जर के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार ने अब इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियों का मर्जर करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार ने प्रस्ताव कर लिया है। सरकार इंश्योरेंस सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियों का विलय कर एक नई कंपनी बनाने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी कैबिनेट बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है।
Read More: Watch Live: दिनभर हंगामे के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन बिल पर लगी मुहर
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को मर्ज करने का फैसला किया है। इन तीनों कंपनियों को मिलाकर सरकार एक नई कंपन बनाएगी जो देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी होगी।
वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में हाल ही में कैबिनेट नोट जारी किया था। आपको बता दें कि प्रीमियम के हिसाब से तीनों कंपनियों को मिलाकर 25 फीसदी प्रीमियम का हिस्सा सिर्फ तीनों कंपनियों के हिस्से से आता है। इन तीनों कंपनियों के मर्जर के साथ ही सरकार उन तीनों कंपनियों को मर्जर के वक्त करीब 12,500 करोड़ रुपए देगी। ये रकम इन तीनों को रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के लिए होगी।
Read More: नगरीय निकाय चुनाव : मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, कवासी लखमा के जिम्मे पूरा बस्तर
चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
2 hours ago