नई दिल्लीः सोशल मीडिया इन दिनों कई तरह के मैसेज जमकर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इन वायरल मैसेज में कुछ सच होते हैं और कुछ भ्रामक। कुछ इसी तरह से एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हुई है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को प्रति माह 3800 तक का बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रही है। वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता वर्ष 2021 के नाम से एक योजना शुरू की है। लेकिन इस वायरल मैसेज को भारत सरकार की संस्था पीआईबी फैक्ट चैक ने फेक बताया है।
Read More: पंखे से लटकी मिली जज की लाश, गाजियाबाद कोर्ट में ADJ के तौर पर थे पदस्थ
इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच करने के बाद पीआईबी ने दावों को खारिज किया है। पीआईबी ने कहा है कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
दावा:- एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को प्रति माह ₹3800 तक का बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/CwedA2UKRB
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 27, 2021
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
2 hours agoRule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
2 hours ago