दिल्ली: Modi cabinet big decision: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत, हर यूथ को ये गारंटी रहे की, अगर उसका अच्छे कॉलेज में एडमिशन हुआ है तो वित्तीय अभाव में वो पढ़ाई से वंचित नहीं होगा, इसमें 10 लाख तक का लोन आसानी से दिया जाएगा।
छात्रों को यह लोन घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा लेने के लिए मिलेगा। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत हर साल 1 लाख छात्रों को सब्सिडी के तहत लोन मिल सकेगा। छात्रों को इस लोन पर 3% की सब्सिडी मिलेगी।
read more: पहली मिस वर्ल्ड का निधन, रात में सोने के बाद दुबारा नहीं उठी किकी हकेन्सन
Modi cabinet big decision: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “खाद्य पदार्थों की खरीद में FCI बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। आज भारतीय खाद्य निगम (FCI) को काफी मजबूत करने का निर्णय लिया गया है…आज कैबिनेट ने FCI में 10,700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी डालने का फैसला किया है…”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “खाद्य पदार्थों की खरीद में FCI बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। आज भारतीय खाद्य निगम (FCI) को काफी मजबूत करने का निर्णय लिया गया है…आज कैबिनेट ने FCI में 10,700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी… pic.twitter.com/20EG9N5fwn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2024
read more: प्रेमी से शारीरिक संबंध बनाने बेटी ने मां को पिलाया नशीला पदार्थ, बीच में आ गया होश तो…
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “अगर 2004-14 से 2014-24 की तुलना करें तो किसानों को चार गुना अधिक खाद्य सब्सिडी दी गई है। 2004-14 से 2014-24 में 5.15 लाख रुपये से बढ़कर 21.56 लाख रुपये हो गए, जो उस अवधि के दौरान खाद्य पर दी जाने वाली सब्सिडी से 4 गुना से भी अधिक है…”