पिछड़ा वर्ग के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से आरक्षण से नहीं होंगे वंचित, इस शहर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी | Modi cabinet's big decision in the interest of backward classes, will not be deprived of reservation due to spelling mistake

पिछड़ा वर्ग के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से आरक्षण से नहीं होंगे वंचित, इस शहर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी

पिछड़ा वर्ग के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से आरक्षण से नहीं होंगे वंचित, इस शहर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: June 24, 2020 1:21 pm IST

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि ओबीसी कमीशन अब इस बात का भी ध्यान रखेगा कि स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से किसी जाति के लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित न होना पड़े। कमिशन इसकी रिपोर्ट जनवरी 2021 तक दे सकता है यानी पहले से निर्धारित समय में 6 महीने का समय और दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, RBI की निगरानी में 1,540 सहकारी बैंक, म…

वहीं केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। इस एयरपोर्ट की वजह से बौद्ध धर्म के अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी। वहीं कैबिनेट की बैठक में पशुधन विकास के लिए 15000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा और लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: देश में 1 दिन में 15 हजार 653 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, देखें प्…

1482 शहरी सहकारी बैंकों और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंकों समेत सरकारी बैंकों को अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सुपरवाइजरी पॉवर्स के तहत लाया जा रहा है। आरबीआई की शक्तियां जैसे कि अनुसूचित बैंकों पर लागू होती हैं, वैसे ही अब सहकारी बैंकों के लिए भी लागू होंगी। इसके लिए कैबिनेट एक अध्यादेश पारित किया है जिसे राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। ये सारे बैंक आरबीआई के सुपरविजन में आ जाएंगे। इससे निवेशकों को भरोसा मिलेगा कि उनका पैसा सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त के बाद सामान्य ट्रेन चलने के संकेत? बुक टिकिटों के रिफंड के संबंध मे…

केंद्रीय मंत्रियों प्रकाश जावडेकर, जितेंद्र सिंह और गिरिराज सिंह ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। मुद्रा लोन के तहत शिशु लोन को ब्याज में दो फीसदी की छूट मिलेगी। इससे नौ करोड़ 37 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ होगा। मुद्रा लोन के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन को शिशु लोन कहते हैं। यह योजना 1 जून से शुरू होगी और मई 2021 तक चलेगी। इस साल इस पर 1546 करोड़ रुपये का खर्च होगा।

ये भी पढ़ें: CWC की बैठक में कांग्रेस का बड़ा आरोप, ‘चीन ने हमारे हिस्से में ढां…