Modi cabinet meeting: नईदिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित कंवेन्शन सेंटर में चल रही केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक करीब 4 घंटे तक चली, बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री के अलावा इसमें गृह मंत्री अमित शाह और कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद थे। बैठक में सभी मंत्रियों से उनके काम का ब्योरा मांगा गया।
साथ ही इसी महीने शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र और युसीसी को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। ये भी माना जा रहा है कि भाजपा आम चुनाव से पहले अपने एनडीए के कुनबे को फिर से एकजुट करने की कोशिश में है।
Union Cabinet Meeting News: बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की कई दौर की बैठकों के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को लेकर जारी चर्चाओं के बीच ये बैठक हुई है। एनसीपी नेता अजित पवार के अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल होने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के रणनीतिकारों से जुड़ी बंद कमरे में हुई कई बैठकों के बाद मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावनाओं को बल मिला है।
एनसीपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को एक संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। पटेल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बेहद करीबियों में गिने जाते थे, लेकिन उन्होंने उनका साथ छोड़कर अजित पवार से हाथ मिला लिया। अजित पवार के महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस को केंद्र सरकार में लाए जाने की भी अटकलें तेज हो गई हैं।
read more: इन 4 राशियों के लिए सुख समृद्धि लेकर आएगा सावन का पहला दिन, अच्छा रिटर्न देगा पुराना निवेश
read more: संतों ने गुरु की भूमिका निभाते हुए समूची मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया: योगी आदित्यनाथ
मणिपुर में आईईडी, देसी रॉकेट जब्त
1 hour ago