नई दिल्ली : कैबिनेट में बड़े फेरबदल के बाद पीएम मोदी ने आज मंत्रिमंडल की बैठक ली। इस दौरान किसानों और कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों से हम तस्वीरों और वीडियो में देख रहे हैं कि सभी लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी बनाएं घूम रहे हैं। यह अच्छा नजारा नहीं है और इससे हममें डर की भावना पैदा होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसे समय में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एक गलती के दूरगामी प्रभाव होंगे और कोरोना पर काबू पाने की लड़ाई कमजोर होगी। वहीं, प्रधानमंत्री ने रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन और रमेश पोखरियाल निशंक जैसे नेताओं को हटाने के पीछे की वजह भी बताई।
मंत्रियों की योग्यता को लेकर कही ये बात
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक के दौरान कहा कि ये मंत्री व्यवस्था के चलते पद से हटाए गए हैं। उन्होंने साफ किया कि उनकी क्षमता से इस फैसले का कोई संबंध नहीं है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि नए मंत्री अपने पूर्ववर्तियों से मिलें और उनके अनुभवों से सीख लें।
इन 12 मंत्रियों से लिया गया इस्तीफा
रवि शंकर प्रसाद
प्रकाश जावड़ेकर
डॉ. हर्षवर्धन
रमेश पोखरियाल निशंक
सदानंद गौड़ा
थावरचंद गहलोत
संतोष कुमार गंगवार
बाबुल सुप्रियो
संजय धोत्रे
रतनलाल कटारिया
प्रतापचंद्र सारंगी
देबोश्री चौधरी
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एक गलती के दूरगामी प्रभाव होंगे और कोरोना पर काबू पाने की लड़ाई कमजोर होगी: सूत्र https://t.co/sKEwxtDt0s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2021
केरल पुलिस ने किशोरी से बलात्कार के आरोप में छह…
2 hours agoअसम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का…
2 hours ago