प्रयागराज, 11 जनवरी (भाषा) लोकप्रिय कथा वाचक और सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकी नंदन ठाकुर ने शनिवार को कहा कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साधु संतों के मुख्य यजमान हैं क्योंकि उन्होंने ही महाकुम्भ का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि इस बार उनके लिए सबसे अच्छी दक्षिणा सनातन बोर्ड का गठन होगी।
देवकी नंदन ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “इस महाकुम्भ में लाखों संत महात्मा, धर्माचार्य, शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, अखाड़ा परिषद, कथावाचक, धर्म प्रचारक के साथ ही करोड़ों की संख्या में सनातनी आ रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “यहां (महाकुम्भ) में योगी जी और मोदी जी के लिए दक्षिणा देना तो बनता है। यहां इस बार की सबसे अच्छी दक्षिणा होगी जो अभी तक कोई प्रशासक दे नहीं सका, सनातन बोर्ड। इससे हमारी संस्कृति और परंपरा बचेगी।”
देवकी नंदन ठाकुर ने कहा, “इससे (सनातन बोर्ड) हमारी गऊशालाएं बनें, गुरुकुल बनें, हमारे अस्पताल बनें, हमारी पूजा पद्धति बचे, हमारे मंदिर बचे, तीर्थ बचे ताकि हमारी सनातन परंपरा जीवित रहे और उसे कोई मार ना सके।”
उन्होंने कहा, “आज महाद्वादशी है और सनातनी राजाओं का यह धर्म रहा है कि जब भी कोई संत, कोई ब्राह्मण, कोई महात्मा उनसे कुछ मांगता है तो वे दक्षिणा देते हैं। हम आशा करते हैं कि वो सनातन बोर्ड दे सकते हैं, यह उनके वश में है। वे सनातन बोर्ड देंगे और हम यह लेकर ही जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि आगामी 27 जनवरी को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी के सहयोग से महाकुम्भ मेले में सेक्टर- 17 में सनातन धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी 13 अखाड़ों के साथ जगद्गुरु शंकराचार्य, प्रमुख संत, कथाकार, धर्माचार्य और सनातनी विचारकों के सानिध्य में सनातन बोर्ड का प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली: रिंग रोड पर तेज रफ्तार ऑडी ने एक कार…
27 mins ago