शिलांग, 21 जनवरी (भाषा) दक्षिणी मेघालय में मंगलवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूकंप में जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अपराह्न करीब 12:30 बजे दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।
उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके पूरे राज्य में महसूस किये गये।
मेघालय उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र पांच में स्थित है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)