दिलजीत के कार्यक्रम में अनेक लोगों के मोबाइल चोरी |

दिलजीत के कार्यक्रम में अनेक लोगों के मोबाइल चोरी

दिलजीत के कार्यक्रम में अनेक लोगों के मोबाइल चोरी

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 03:40 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 3:40 pm IST

जयपुर, पांच नवंबर (भाषा) जयपुर में गायक दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान उनके अनेक प्रशंसकों के मोबाइल कथित तौर पर चोरी हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, तीस से ज्यादा लोगों ने पुलिस में मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया है।

दिलजीत के प्रशंसकों ने उनसे व पुलिस से मदद मांगी है।

‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर-2024’ के तहत दोसांझ का शो रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में हुआ था।

सांगानेर के थानाधिकारी सदर नंदलाल ने कहा, ‘जयपुर में गायक दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी होने की 32 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं। इन मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि पीड़ित रविवार रात और सोमवार को मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे। रविवार रात को मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में भीड़ लग गई। दिलजीत के कुछ प्रशंसकों ने वीडियो बनाकर उनसे भी मदद करने की गुहार लगाई है।

भाषा पृथ्वी नरेश नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers