पीएलआई योजना के तहत 5.14 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन, उपकरणों का उत्पादन |

पीएलआई योजना के तहत 5.14 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन, उपकरणों का उत्पादन

पीएलआई योजना के तहत 5.14 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन, उपकरणों का उत्पादन

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 09:26 PM IST, Published Date : July 26, 2024/9:26 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत जून 2024 तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सहित मोबाइल फोन का उत्पादन 5.14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सहित मोबाइल फोन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना एक अप्रैल, 2020 को अधिसूचित की गई थी।

मंत्री ने कहा कि पीएलआई योजना के तहत 30 जून, 2024 तक 8,390 करोड़ रुपये का अधिक निवेश किया गया। इससे 30 जून, 2024 तक 5,14,960 करोड़ रुपये का उत्पादन हुआ है।

इस योजना के तहत एप्पल, फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन, सैमसंग, पेगाट्रॉन आदि कंपनी प्रोत्साहन के लिए योग्य हैं।

भाषा अविनाश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)