Jammu Kashmir terrorist attack

Jammu Kashmir terrorist attack: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir terrorist attack: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, सर्च ऑपरेशन जारी

Edited By :   Modified Date:  December 23, 2023 / 07:34 AM IST, Published Date : December 23, 2023/7:34 am IST

जम्मू-कश्मीर: Jammu Kashmir terrorist attack जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि दो जवानों की हालत गंभीर है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद सेना ने डेरी की गली से कुछ स्थानियों को हिरासत में ले लिया है। जहां उनकी पूछताछ जारी है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जारी है।

Read More: भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में बनी लोकसभा में जीत की रणनीति

Jammu Kashmir terrorist attack आपको बता दें कि घटना गुरुवार को करीब 3 बजे हुई। शहीद जवानों की संख्या को लेकर 24 घंटे तक कंफ्यूजन रहा। सबसे पहले 4 जवानों के शहीद होने की खबर थी। इसके बाद देर रात तक यह संख्या बढ़कर 5 हो गई। लेकिन शुक्रवार सुबह 9 बजे यह संख्या घटाकर 4 कर दी गई।

Read More: आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम साय, विकास और योजनाओं के बारे में करेंगे चर्चा 

राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

हमले के बाद राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। आपको बता दें कि गुरुवार शाम पुंछ में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गये थे। उसके बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp