MLAs were roaming in the train wearing tights and vests, after the controversy escalated, 'I had a bad stomach'

ट्रेन में चड्डी-बनियान पहने घूम रहे थे विधायक, विवाद बढ़ने पर दी सफाई ‘पेट खराब था मेरा’

MLAs were roaming in the train wearing tights and vests, after the controversy escalated, 'I had a bad stomach'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: September 3, 2021 11:52 am IST

पटना।  तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अंडरवियर के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी है। उनके मुताबिक उनका पेट खराब था। इसलिए ऐसी स्थिति में घूम रहे थे।

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसे में आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी की हुई थी मौत, आज के दिन ही मिला था शव

राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने शर्मनाक हरकत सामने आई। जब कपड़े उतारकर वो चलती ट्रेन में घूम रहे थे। गंजी और अंडरवियर पहनकर टहल रहे थे।

पढ़ें- कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज उठाना हमारा अधिकार, तालिबान का बयान

गोपाल मंडल के गंजी-जांघिया में देखकर कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद विधायक गोपाल मंडल ने आपत्ति जताने वाले पैसेंजर के साथ गाली-गलौज करने लगे। चलती ट्रेन में कोच के अंदर जमकर हंगामा हुआ।

पढ़ें- मेरे पिता की बात मान लेते तो संजय गांधी बच जाते.. पापा ने प्लेन उड़ाने से किया था मना.. राहुल गांधी का खुलासा 

ट्रेन के अंदर अंडरवियर में तस्वीर वायरल होने के बाद जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि मेरा पेट खराब था।

 
Flowers