चंडीगढ़: pension only once प्रदेश की कमान संभालते ही सीएम भगवंत मान ने पहली कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम मान ने रोजगार का पिटारा खोल दिया। वहीं, अब सीएम मान ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिससे राजस्व की भारी बचत होगी। लेकिन प्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायक दुखी हो सकते हैं।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
pension only once दरअसल भगवंत मान ने आज बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिया है कि, पंजाब में विधायकों के पेंशन फॉर्मूला में बदलाव किया जाएगा। पंजाब में अब विधायकों और पूर्व विधायकों को सिर्फ एक बार की पेंशन मिलेगी, चाहे वो कितनी बार भी विधायक बने हों। बता दें कि अब तक जितनी बार किसी भी दल के नेता चुनाव जीतकर विधायक बनते थे उतनी बार के पेंशन की राशि उनके हिस्से में जुड़ती जाती थी।
इस नियम के तहत पंजाब में लाल सिंह, राजिंदर कौर, सरवन सिंह फिलोर को हर महीने मिलते थे 3 लाख 25 हजार…रवि इंदर सिंह, बलविंदर सिंह को हर महीने मिलते थे 2 लाख 75 हजार की पेंशन राशि मिलती थी। इसके अलावे 10 बार के विधायक की पेंशन 6 लाख 62 हजार प्रति माह मिलती थी। सीएम के निर्देश के बाद नियम लागू होने से अब सभी को मिलेगी सिर्फ 75 हजार रुपए की पेंशन। इसके साथ ही विधायकों के परिवारों को दिए जाने वाले भत्तों में भी होगी कटौती। इससे राज्य में पांच सालों में 80 करोड़ से ज्यादा रुपयों की बचत होगी, जो पैसे लोगों के भलाई के लिए खर्च होंगे।
Read More: सरकारी कार्यालय में शराब और शबाब पार्टी, अर्धनग्न मिली महिला
Today, we have taken another big decision. The pension formula for Punjab's MLAs will be changed. MLAs will now be eligible for only one pension.
Thousands of crores of rupees which were being spent on MLA pensions will now be used to benefit the people of Punjab. pic.twitter.com/AdeAmAnR7E
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 25, 2022
Jay Shah Blessed With Baby Boy: IPL 2025 की नीलामी…
10 hours agoMen Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
10 hours ago