MLAs and Ex MLAs will now receive pension only once

अब विधायकों और पूर्व विधायकों को सिर्फ एक बार ही मिलेगा पेंशन, सरकारी खजाने में होगी 80 करोड़ की बचत, इस राज्य में लिया बड़ा फैसला

अब विधायकों और पूर्व विधायकों को सिर्फ एक बार ही मिलेगा पेंशन! MLAs and Ex MLAs will now receive pension only once

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : March 25, 2022/4:19 pm IST

चंडीगढ़: pension only once प्रदेश की कमान संभालते ही सीएम भगवंत मान ने पहली कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ​फैसला लिया है। सीएम मान ने रोजगार का पिटारा खोल दिया। वहीं, अब सीएम मान ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिससे राजस्व की भारी बचत होगी। लेकिन प्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायक दुखी हो सकते हैं।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

pension only once दरअसल भगवंत मान ने आज बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिया है कि, पंजाब में विधायकों के पेंशन फॉर्मूला में बदलाव किया जाएगा। पंजाब में अब विधायकों और पूर्व विधायकों को सिर्फ एक बार की पेंशन मिलेगी, चाहे वो कितनी बार भी विधायक बने हों। बता दें कि अब तक जितनी बार किसी भी दल के नेता चुनाव जीतकर विधायक बनते थे उतनी बार के पेंशन की राशि उनके हिस्से में जुड़ती जाती थी।

Read More: ‘बड़े संकट में फंस जाएंगे, इसलिए हमें खुद आना पड़ा’ सीएम भूपेश बघेल के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अशोक गहलोत

इस नियम के तहत पंजाब में लाल सिंह, राजिंदर कौर, सरवन सिंह फिलोर को हर महीने मिलते थे 3 लाख 25 हजार…रवि इंदर सिंह, बलविंदर सिंह को हर महीने मिलते थे 2 लाख 75 हजार की पेंशन राशि मिलती थी। इसके अलावे 10 बार के विधायक की पेंशन 6 लाख 62 हजार प्रति माह मिलती थी। सीएम के निर्देश के बाद नियम लागू होने से अब सभी को मिलेगी सिर्फ 75 हजार रुपए की पेंशन। इसके साथ ही विधायकों के परिवारों को दिए जाने वाले भत्तों में भी होगी कटौती। इससे राज्य में पांच सालों में 80 करोड़ से ज्यादा रुपयों की बचत होगी, जो पैसे लोगों के भलाई के लिए खर्च होंगे।

Read More: सरकारी कार्यालय में शराब और शबाब पार्टी, अर्धनग्‍न मिली महिला