विधायक उमा थॉमस की हालत अभी भी गंभीर, पुलिस ने आयोजकों पर मामला दर्ज किया |

विधायक उमा थॉमस की हालत अभी भी गंभीर, पुलिस ने आयोजकों पर मामला दर्ज किया

विधायक उमा थॉमस की हालत अभी भी गंभीर, पुलिस ने आयोजकों पर मामला दर्ज किया

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 11:22 AM IST
,
Published Date: December 30, 2024 11:22 am IST

कोच्चि, 29 दिसंबर (भाषा) केरल में त्रिक्कारा से कांग्रेस की विधायक उमा थॉमस की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की गैलरी से गिर जाने के कारण सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं हैं। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस बीच कोच्चि शहर पुलिस ने सोमवार को आयोजकों के खिलाफ कार्यक्रम के आयोजन में सुरक्षा चूक और सुरक्षा मानदंडों का पालन किए बिना मंच तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज किया।

उमा थॉमस की हालत गंभीर है। उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं तथा उन्हें ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर रखा गया है। वह कथित तौर पर स्टेडियम की लगभग 15 फीट ऊंची ‘वीआईपी गैलरी’ से गिर गई थीं।

वह स्टेडियम में ‘मृदंग नादम’ नामक कार्यक्रम में भाग लेने आई थीं, जहां अभिनेत्री और नर्तकी दिव्या उन्नी सहित लगभग 12,000 नर्तकियों ने भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाना था।

पुलिस ने बताया कि पलारिवाट्टम पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों और कोच्चि की ‘इवेंट मैनेजमेंट’ फर्म के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

इससे पहले कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि विधायक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर रखा गया है।

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं, साथ ही पसलियों में फ्रैक्चर के कारण फेफड़ों में आंतरिक रक्तस्राव हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम की ‘वीआईपी गैलरी’ से गिरने के बाद उनका सिर जमीन पर जा लगा।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, अगली पंक्ति की सीटों और गैलरी के किनारे के बीच सीमित स्थान था, जहां रिबन बांध कर अवरोधक लगाया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की एक विशेषज्ञ मेडिकल टीम उमा की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करेगी।

कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. जयकुमार के नेतृत्व वाली टीम में कोट्टायम सरकारी मेडिकल कॉलेज और एर्नाकुलम सरकारी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों के अलावा अस्पताल का मौजूदा मेडिकल बोर्ड भी शामिल है।

कांग्रेस नेताओं ने स्टेडियम में सुरक्षा मानदंडों में चूक का आरोप लगाया है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers