MLA U Pratibha Son Arrested: गांजा रखने के आरोप में महिला विधायक के बेटे सहित 9 गिरफ्तार, MLA बोलीं- माफी मांगूंगी अगर सच साबित हुआ आरोप

MLA U Pratibha Son Arrested: गांजा राखने के आरोप में महिला विधायक के बेटे सहित 9 गिरफ्तार, MLA बोलीं- माफी मांगूंगी अगर सच साबित हुआ आरोप

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 12:16 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 12:44 PM IST

अलप्पुझा: MLA U Pratibha Son Arrested: केरल में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने गांजा रखने के आरोप में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक के बेटे समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद विधायक यू. प्रतिभा ने बेटे की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया। यू प्रतिभा के बेटे ने भी सोशल मीडिया पर आरोपों को खारिज किया।

Read More: Jija viral Adult Photos of Sali: जीजा ने पूरे गांव की दीवारों पर लगवा दी साली की अश्लील तस्वीरें, बेटी का पोस्टर देखकर उड़े ससुराल वालों के होश

MLA U Pratibha Son Arrested: कायमकुलम विधायक ने ‘फेसबुक लाइव’ पर आरोप लगाया कि उनके बेटे से तभी पूछताछ की गई जब वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था। उन्होंने कहा कि मीडिया उन्हें परेशान कर रहा है। यू प्रतिभा ने कहा, “जब से यह खबर आई है, मुझे कई फोन कॉल आ रहे हैं।” उन्होंने कहा, “जब मेरा बेटा और उसके दोस्त साथ बैठे थे, तब आबकारी विभाग के अधिकारी आए और पूछताछ की, लेकिन खबर आई कि मेरे बेटे को गांजा रखने के आरोप में पकड़ा गया है।” विधायक ने कहा, “अगर खबर सच है तो मैं माफी मांगूंगी। अगर नहीं तो मीडिया को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’

Read More: PM Modi Mann Ki Baat: बस्तर Olympic का सपना हुआ साकार, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने दिया बस्तर खेल महाकुंभ का मूल मंत्र

आबकारी विभाग ने कहा कि उसने अलप्पुझा जिले के कुट्टनाड के थकाझी से माकपा विधायक यू प्रतिभा के बेटे सहित नौ लोगों को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के अनुसार, सभी नौ लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘हमने थकाझी पुल के नीचे से समूह के एक सदस्य के पास से गांजा जब्त किया। उन्हें धूम्रपान करने और मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। चूंकि यह कम मात्रा में था, इसलिए सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।’ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Read More: Plane Crash Latest News: रनवे से फिसलने के बाद विमान में लगी आग, अब तक 85 लोगों की मौत, कई घायल

FAQ: केरल विधायक के बेटे पर गांजा रखने का मामला

1. क्या केरल विधायक यू प्रतिभा के बेटे को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है?

आबकारी विभाग ने दावा किया है कि यू प्रतिभा के बेटे समेत नौ लोगों को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, विधायक यू प्रतिभा ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे झूठा बताया है।

2. आबकारी विभाग ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया?

आबकारी विभाग ने अलप्पुझा जिले के थकाझी से नौ लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें विधायक का बेटा भी शामिल था।

3. गिरफ्तार लोगों को जमानत क्यों मिली?

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से गांजा की कम मात्रा में बरामदगी होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

4. क्या विधायक यू प्रतिभा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है?

जी हां, यू प्रतिभा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से आरोपों को खारिज करते हुए मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है, तो वह माफी मांगेंगी, अन्यथा मीडिया को माफी मांगनी चाहिए।

5. क्या इस मामले में आगे जांच जारी है?

हां, आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है, और इस मामले की जांच अभी जारी है।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp