नई दिल्ली: Rajendra Pal Gautam joins Congress हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री और सीमापुरी विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव और पार्टी नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।
Rajendra Pal Gautam joins Congress कांग्रेस का दामन थामने से पहले राजेंद्र गौतम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि ”सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागेदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं! जय भीम!”
आपको बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम केजरीवाल सरकार के मंत्री रह चके हैं। राजेंद्र पाल गौतम करीब दो साल पहले दिल्ली में हुए एक धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की कथित तौर पर निंदा करने को लेकर विवादों में घिर गए थे, जिसके चलते उनकी कुर्सी तक छिन गई थी।
#WATCH | Delhi AAP MLA Rajendra Pal Gautam joins Congress in the presence of party’s general secretary KC Venugopal, party’s Delhi chief Devender Yadav and party leader Pawan Khera. pic.twitter.com/jDck78d4ND
— ANI (@ANI) September 6, 2024
घाटी में बढ़ते हमलों की जांच की जाए, उमर सरकार…
55 mins ago