तिरुवनंपुरम, 30 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस नेता और पुथुपल्ली के विधायक चांडी ओमन ने इस बात को लेकर केरल विधानसभा के अध्यक्ष ए एन शमसीर के समक्ष विशेषाधिकार उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रमों से जानबूझकर दूर रखा जा रहा है।
मंगलवार को दर्ज करायी गयी शिकायत में ओमन ने आरोप लगाया कि उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में सरकार द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों के बारे में सूचित नहीं किया गया है, यहां तक कि उनसे परामर्श भी नहीं किया गया है या उन्हें कार्यक्रमों में आमंत्रित भी नहीं किया गया है।
उन्होंने अध्यक्ष को भेजे पत्र में अपने निर्वाचन क्षेत्र के मनारकाड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित उप-जिला युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह का विशेष उल्लेख किया।
ओमन ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था और न ही उन्हें देवस्वओम मंत्री वी एन वासवन द्वारा उद्घाटन किए गए कार्यक्रम के बारे में सूचित किया गया था।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ स्थानीय विधायक होने पर भी मुझे कार्यक्रम में आमंत्रित न करना और मंच पर स्थान न देना, विधानसभा सदस्य के रूप में मेरे पद का अपमान है। इसलिए, मैं इस संबंध में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाता हूं।’’
चांडी ओमन केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी के बेटे हैं।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)