MLA came to protest with cow: खुद पर राजनीति होने से भड़की गौ माता

खुद पर राजनीति होने से भड़की गौ माता, कटा ऐसा बवाल कि नेताजी रह गए सन्न, देखें वीडियो

MLA came to protest with cow: खुद पर राजनीति होने से भड़की गौ माता, कटा ऐसा बवाल कि नेताजी रह गए सन्न, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: September 20, 2022 8:39 pm IST

MLA came to protest with cow: जयपुर। विधानसभा में विपक्ष हमेशा कोई न कोई मुद्दे को लेकर सरकार को घेरती है। साथ ही यूनिक प्रोटेस्ट भी करती है। तो वहीं इन दिनों राजस्थान विधानसभा चल रही है। इसी बीच विपक्ष सरकार पर हमला बोल हंगामा करना चाहती है। बता दें कि इन दिनों राजस्थान में सबसे बड़ा मुद्दा लंपी वायरल है। लंपी वायरस से गायों की लगातार मौत के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। इसी मुद्दे को वपक्ष सदन में उठा कर सरकार पर हमला बोला। लेकिन इसी बीच एक मजेदार किस्सा सामने आया है जिसे जानकर आप भी हंस- हंस के लोट पीट हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- कीचड़ में धंसा ट्रक, देखा तो ट्रक से गिर रहे थे नोटों के बंडल, जानें कहां जा रहा था इतना कैश

प्रोटेस्ट करने के लाए गाय भागी

MLA came to protest with cow: दरअसल, लम्पी से गायों के मरने पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ। आने वाले दिनों में भी भाजपा गायों की इस बीमारी से हो रही मौत को बड़ा मुद्दा बनाकर विधानसभा में उठाएगी। इसी बीच राजस्थान विधानसभा के बाहर सोमवार को उस समय एक अजीबोगरीब वाकया घटित हो गया, जब लम्पी बीमारी के विरोध में भाजपा विधायक एक गाय को लेकर विधानसभा के बाहर पहुंच गए और सरकार पर आरोप लगाने लगे। भाजपा विधायक सुरेश रावत रस्सी से बांधकर एक लंपी पीड़ित गाय लाए थे और विरोध जता रहे थे, लेकिन जैसे ही विधायक अपनी बात रखना शुरू करते उससे पहले ही गाय उनके हाथ में पकड़ी रस्सी को छुड़ाकर भाग गई।

ये भी पढ़ें- स्टूडेंट्स को फ्री में लैपटॉप बांट रही सरकार? मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने दिया ये जवाब

इसलिए भाग गई गाय

MLA came to protest with cow: भागती गाय को पकड़ने के लिए विधायक के साथ मौजूद व्यक्ति ने दौड़ तो लगाई लेकिन गाय न तो विधायक के समर्थक के हाथ आई न ही विधायक गाय को साथ लेकर अपना यह अजीबोगरीब विरोध जता सके। बाद में मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेश रावत ने कहा कि गाय माता सरकार से नाराज हैं, इसीलिए वो विधानसभा नहीं आना चाहती। यही कारण था कि वह यहां से चली गई। जब उनसे सवाल हुआ कि क्या गाय माता भाजपा से नाराज नहीं हैं, जो 2 महीने से शांत है? तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो लगातार गौ सेवा भी कर रहे हैं और हर भाजपा विधायक ने 10 लाख रुपए विधायक कोष से दिए भी हैं। उन्होंने कहा कि कल गाय को लेकर भाजपा बड़ा विरोध प्रदर्शन भी करने जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers