आइजोल, 17 दिसंबर (भाषा) जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में 20 सदस्यीय चकमा स्वायत्त जिला परिषद में बोर्ड गठित करने का दावा पेश किया है। पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ (एमएनएफ) के पांच सदस्यों के पाला बदलने के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनी जेडपीएम अब भी परिषद में बोर्ड गठित करने के लिए बहुमत के आंकड़े से दूर है।
फिलहाल जेडपीएम के पास बोर्ड गठित करने के लिए 10 सदस्यों का समर्थन है जो बहुमत के आंकड़े 11 से एक कम है।
पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘मोहन चकमा के नेतृत्व में जेडपीएम के दस सदस्यों ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद में अगला बोर्ड बनाने का दावा पेश करने के लिए सोमवार को राजभवन में राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात की।’’
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने परिषद में अपने बहुमत का दावा करते हुए राज्यपाल को एक पत्र सौंपा।
उन्होंने कहा कि कंभमपति जल्द ही इस मामले पर फैसला लेंगे।
मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) रसिक मोहन चकमा की अध्यक्षता वाली एमएनएफ नीत को पिछले सप्ताह हटाए जाने के बाद से परिषद में गतिरोध देखने को मिल रहा है।
चकमा को 11 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया था।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मणिपुर के उखरुल में 70 एकड़ जमीन पर अफीम की…
42 mins ago