आइजोल, आठ सितंबर (भाषा) मिजोरम राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष सी लालचंदमी ने विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) द्वारा उम्र संबंधी बाधा का हवाला देते हुए उनकी नियुक्ति का विरोध किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लालचंदमी ने शनिवार को समाज कल्याण विभाग के सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा।
एमएनएफ लालचंदमी के इस्तीफे की मांग कर रहा था।
पार्टी का दावा था कि वह पद के लिए निर्धारित आयु सीमा पार कर चुकी हैं और उनकी नियुक्ति अवैध है।
मिजोरम राज्य महिला आयोग अधिनियम 2004 के अनुसार, 65 वर्ष की आयु पार कर चुके किसी भी व्यक्ति को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया जा सकता।
एमएनएफ ने लालचंदमी से नौ सितंबर या उससे पहले अपना इस्तीफा देने की मांग की थी। पार्टी ने उनकी नियुक्ति के खिलाफ पुलिस के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई है।
लालचंदमी को इस वर्ष मार्च में एमएससीडब्ल्यू का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
लालचंदमी ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्हें आयोग की छवि और प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपना इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि ‘‘यह मुद्दा राजनीतिक प्रतिशोध में बदल गया है।’’
उन्होंने दावा किया कि कानून के अनुसार वह अध्यक्ष पद पर बनी रह सकती थीं क्योंकि उनकी आयु अभी 65 वर्ष नहीं हुई है।
भाषा धीरज रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Ration Card New Rules 2025 : राशन कार्ड को लेकर…
57 mins ago