आइजोल, छह नवंबर (भाषा) मिजोरम में सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और हमार पीपुल्स कन्वेंशन (एचपीसी) गठबंधन को शिकस्त देते हुए मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और हमार पीपुल्स कन्वेंशन (रिफॉर्म्ड) ने 12 सदस्यीय सिनलुंग पर्वतीय परिषद (एसएचसी) चुनाव में जीत दर्ज की है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार रात घोषित परिणामों के अनुसार, एमएनएफ-एचपीसी (आर) गठबंधन ने सात सीटों के साथ बहुमत हासिल कर लिया, जबकि जेडपीएम ने तीन पर जीत हासिल की।
एचपीसी ने जिन चार सीट पर चुनाव लड़ा था, उनमें से वह एक भी सीट नहीं जीत पाई। कांग्रेस ने 12 सीट पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से एक सीट पर उसे जीत मिली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह एक भी सीट जीत नहीं पाई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक सीट का परिणाम आना बाकी है।
जेडपीएम के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) लालवेनहिमा हमार ने अपनी सुआंगपुइलॉन सीट बरकरार रखी, जबकि अध्यक्ष एचसी लालमालसॉम जोहमुन निर्वाचन क्षेत्र से एमएनएफ उम्मीदवार बेंजामिन लालरावनलियाना से हार गए।
चुनाव में एक महिला सहित कुल 49 उम्मीदवार मैदान में थे।
एसएचसी की स्थापना नौ जुलाई, 2018 को मिजोरम सरकार और तत्कालीन भूमिगत हमार पीपुल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) के बीच उस वर्ष दो अप्रैल को हुए शांति समझौते के बाद की गई थी। परिषद में 12 निर्वाचित सदस्य और दो मनोनीत सदस्य हैं।
भाषा सुरभि शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)