आइजोल, पांच नवंबर (भाषा) मिजोरम में आईएएस अधिकारियों के एक संघ और दो अन्य संगठनों ने राज्य सरकार से अपील की है कि वह केंद्र से इस पूर्वोत्तर राज्य के लिए अधिकारियों का एक अलग संवर्ग (कैडर) बनाने का अनुरोध करे। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।
सोमवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री लालदुहोमा के साथ मुलाकात के दौरान मिजोरम आईएएस एसोसिएशन, जोराम रिसर्च फाउंडेशन के प्रतिनिधियों और अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों ने एक अलग संवर्ग की आवश्यकता और राज्य के प्रशासनिक कामकाज में इसके लाभ को रेखांकित किया।
उन्होंने जोराम पीपुल्स मूवमेंट सरकार से ‘केंद्र के सामने इस मामले को उठाने’ की अपील की।
फिलहाल मिजोरम का प्रशासनिक दायित्व एजीएमयूटी संवर्ग के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों द्वारा उठाया जाता है। एजीएमयूटी अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेशों की प्रशासनिक व्यवस्था के निर्वहन के लिए साझा संवर्ग है।
इन विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट के दौरान (मुख्यमंत्री से) कहा कि पृथक संवर्ग से राज्य में अधिक अवसर पैदा होंगे और शासन व्यवस्था बेहतर होगी।
बयान में कहा गया कि लालदुहोमा ने उन्हें उनकी चिंता दूर करने तथा केंद्र के समक्ष मामला उठाने का आश्वासन दिया।
बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस विषय को रखेंगे।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)