मिजोरम: सीएडीसी के चार जेडपीएम सदस्य भाजपा में शामिल हुए |

मिजोरम: सीएडीसी के चार जेडपीएम सदस्य भाजपा में शामिल हुए

मिजोरम: सीएडीसी के चार जेडपीएम सदस्य भाजपा में शामिल हुए

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 05:36 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 5:36 pm IST

आइजोल, 23 ​​दिसंबर (भाषा) दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले की चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के चार सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भाजपा की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष वनलालहमुअका ने बताया कि जेडपीएम के तीन सदस्य शनिवार को और एक सदस्य सोमवार को भाजपा में शामिल हो गया, जिससे 20 सदस्यीय सीएडीसी में पार्टी के सदस्यों की संख्या नौ से बढ़कर 13 हो गई।

देश के संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत 1972 में मिजोरम में चकमा के लिए गठित सीएडीसी में बोर्ड या कार्यकारी निकाय के गठन के लिए 11 सीट की आवश्यकता होती है।

वनलालहमुअका ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जेडपीएम के चार सदस्यों के हमारी पार्टी में शामिल होने के बाद हमारे पास आवश्यक बहुमत है। हमने आज (23 दिसंबर) विधायी दल का गठन किया है और हम परिषद में बोर्ड बनाने का दावा पेश करने के लिए आज शाम राज्यपाल से मिलेंगे।’’

मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) रसिक मोहन चकमा को 11 दिसंबर को हटाए जाने के बाद से सीएडीसी में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।

रसिक मोहन चकमा को विपक्षी जेडपीएम सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया था। इसके बाद, मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)के आठ सदस्य भाजपा में शामिल हो गए और परिषद के अध्यक्ष रसिक मोहन चकमा सहित पांच अन्य सदस्य जेडपीएम में शामिल हो गए।

भाषा

सिम्मी धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers