मिशन 2019: बीजेपी-कांग्रेस की रैली के साथ बैठकों का दौर भी जारी | Mission 2019: Round of meetings with BJP-Congress rally

मिशन 2019: बीजेपी-कांग्रेस की रैली के साथ बैठकों का दौर भी जारी

मिशन 2019: बीजेपी-कांग्रेस की रैली के साथ बैठकों का दौर भी जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: March 20, 2019 2:46 am IST

नई दिल्ली। मिशन 2019 को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया गया है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का रैली के साथ-साथ बैठकों का भी दौर जारी है। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आज फिर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।

ये भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे युवा, छात्रों को मतदान के लिए दिलाई गई शपथ

मंगलवार को हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर पूरी तरह चर्चा नहीं हो सकी। जानकारी के मुताबिक अब दूसरे दौर की बैठक आज होगी। बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी जेपी नाड्डा, शाहनवाज़ हुसैन, थावरचंद गहलोत समेत बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के बाकी सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की छठवीं सूची, 2 राज्यों के 9 प्रत्याशियों की घोषणा

गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर गहन मंथन हो रहा है। विधानसभा में तीन राज्यों से सत्ता जाने के बाद बीजेपी अब किसी भी प्रकार का खतरा नहीं लेना चाहती है। ऐसे में अब देखना होगा कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए बीजेपी किसे मैदान में उतारेगी।

 
Flowers