नौसेना के लापता अधिकारी को सीसीटीवी फुटेज में आंध्र प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर देखा गया: ओडिशा पुलिस |

नौसेना के लापता अधिकारी को सीसीटीवी फुटेज में आंध्र प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर देखा गया: ओडिशा पुलिस

नौसेना के लापता अधिकारी को सीसीटीवी फुटेज में आंध्र प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर देखा गया: ओडिशा पुलिस

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 05:33 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 5:33 pm IST

भुवनेश्वर/बरहामपुर, 22 जनवरी (भाषा) रविवार से लापता नौसेना के 26 वर्षीय एक अधिकारी को अंतिम बार आंध्र प्रदेश में इच्छापुरम रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन से उतरकर एक ऑटोरिक्शा में बैठकर निकलते हुए देखा गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नौसेना के अधिकारी सौरव कुमार पात्रा केरल में कोच्चि स्थित नौसेना की इकाई में अपनी ड्यूटी के लिए रविवार तड़के ओडिशा के गंजाम जिले में अपने गृहनगर बरहामपुर से निकले थे।

उसके बाद से उनके परिवार का उनसे संपर्क नहीं हुआ है और बुधवार को परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अधिकारी उसी दिन आंध्र प्रदेश के इच्छापुरम में एक ट्रेन से उतरे थे।

बरहामपुर के टाउन थाना प्रभारी निरीक्षक सौभाग्य स्वैन ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज में नौसेना के अधिकारी सौरव कुमार पात्रा को स्टेशन पर ट्रेन से उतरते और एक ऑटोरिक्शा में बैठते देखा गया।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के सत्यापन के बाद पुलिस को पता चला कि वह अकेले इच्छापुरम रेलवे स्टेशन से जा रहे थे और रेलवे स्टेशन से सुरक्षित तरीके से एक ऑटोरिक्शे में बैठे।

प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि वह बरहामपुर लौट आए होंगे और बस में भुवनेश्वर रवाना हुए। पुलिस ने बताया कि अधिकारी का मतदाता पहचान पत्र शहर में लानजीपल्ली पर एक ओवरब्रिज से मिला है। वह अपना लैपटॉप भी घर पर छोड़ गए थे।

पात्रा के रिश्तेदार अमूल्य कुमार जेना ने कहा कि वह कोच्चि नहीं पहुंचे।

पात्रा के भाई समीर के अनुसार वह पिछले महीने एक शादी समारोह में भाग लेने घर आए थे।

समीर की शिकायत के अनुसार, सौरव पात्रा रविवार (19 जनवरी) की सुबह घर से निकले और उन्होंने विशाखापत्तनम के लिए ट्रेन पकड़ी। उन्हें वहां से दोपहर 12.30 बजे कोच्चि की उड़ान पकड़नी थी।

समीर ने बताया कि रविवार सुबह घर से निकलने के तुरंत बाद उनका फोन बंद हो गया। उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिवार ने बुधवार को बरहामपुर टाउन पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

लापता अधिकारी के परिवार ने पुलिस और भारतीय नौसेना से पात्रा का जल्द से जल्द पता लगाने का आग्रह किया है।

भाषा वैभव माधव

माधव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers