नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि ‘लापता लेडीज़’ ऑस्कर पुरस्कार 2025 की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन ब्रिटेन की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ अगले दौर में पहुंच चुकी है।
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने बुधवार की सुबह घोषणा की कि किरण राव द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म उन 15 फीचर फिल्मों की सूची में शामिल नहीं है जो अंतिम पांच में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है।
ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए अंतिम चुनी गईं फिल्मों की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी।
अकादमी के अनुसार, 85 देशों या क्षेत्रों ने ऐसी फिल्में पेश की है जो 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के तहत विचार किए जाने के लिए पात्र हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘’लापता लेडीज’ (अंगेजी में नाम- लॉस्ट लेडिज) इस साल एकेडमी अवार्ड में जगह नहीं बना पाई । हम इससे निराश भी हैं। लेकिन हम इस यात्रा के दौरान मिले अविश्वसनीय समर्थन और विश्वास के लिए बेहद आभारी हैं।’’
इसमें कहा गया, ‘‘हम पुरस्कार के लिए अंतिम 15 में चुनी गई फिल्मों की टीम को बधाई देते हैं और पुरस्कार के अगले चरण के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’
ब्रिटन की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि हिंदी भाषा की फिल्म ‘‘संतोष’’ (अपराध-ड्रामा पर आधारित) को अंतिम 15 में जगह मिली है। यह फिल्म ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता सूरी की है और इसमें अभिनेत्री शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवार
ने अभिनय किया है।
शहाना गोस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी फिल्म ‘संतोष’ को मिली इस छोटी सी उपलब्धि के लिए पूरी टीम, खास तौर पर हमारी लेखिका-निर्देशक संध्या सूरी को बहुत खुशी है। 85 फिल्मों में से चयनित होना कितना अविश्वसनीय है। फिल्म को पसंद करने वाले, प्यार देने वाले और इसके लिए वोट करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।’’
इस सूची में फ्रांस की ‘‘एमिलिया पेरेज’’, ‘‘आई एम स्टिल हियर’’ (ब्राजील), ‘‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’’ (कनाडा), ‘‘वेव्स’’ (चेक गणराज्य), ‘‘द गर्ल विद द नीडल’’ (डेनमार्क) और जर्मनी की ‘‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’’ भी शामिल हैं।
इसके अलावा इस सूची में फिल्म ‘‘टच’’ (आइसलैंड), ‘‘नीकैप’’ (आयरलैंड), ‘वर्मीग्लियो’’ (इटली), ‘‘फ्लो’’ (लातविया), ‘‘आर्मंड’’ (नॉर्वे), ‘‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’’ (फलस्तीन), ‘‘डाहोमी’’ (सेनेगल), और ‘‘हाउ टू मेक मिलियंस बिफोर ग्रैंडमा डाइस’’ (थाईलैंड) भी शामिल है।
कान फिल्म के 77वें महोत्सव में ‘यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन’ के तहत फिल्म ‘संतोष’ का प्रीमियर जारी किया गया था। संतोष फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की एक विधवा गृहिणी (गोस्वामी) पर आधारित है, जो अपने पति (पेशे से पुलिस कांस्टेबल) का निधन हो जाने पर उसकी जगह यह नौकरी पाती है और एक दलित लड़की की हत्या की जांच में उलझ जाती है।
फिल्म ‘संतोष’ के अलावा ‘अनुजा’ फिल्म को भी चुना गया है। यह ऑस्कर पुरस्कार के अगले चरण में जगह बनाने में सफल रही है। फिल्म ‘अनुजा’ लाइव एक्शन शॉर्ट श्रेणी में चुनी जाने वाली 15 फिल्मों में से एक है।
फिल्न ‘अनुजा’ का निर्देशन एडम जे.ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई ने किया है। वहीं, इस फिल्म में दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा कार्यकारी निर्माता हैं और हॉलीवुड अभिनेत्री एवं लेखिका मिंडी कलिंग भी निर्माता हैं।
ग्रेव्स ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसी बेहतरीन फिल्मों में शामिल होना बहुत सम्मान की बात है। फिल्म ‘अनुजा’ कई प्रतिभाशाली और जोश से भरे लोगों के सहयोग का नतीजा है। खास तौर पर हमारे दो सितारे सजदा और अनन्या… लेकिन इससे ज़्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से प्रभावित करती है। साथ ही बाल श्रम के मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचती है।’’
सितंबर में, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने सर्वसम्मति से ‘लापता लेडीज़’ को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना था।
भाषा
प्रीति रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिलजीत के शो के दौरान शोर का स्तर सीमा से…
31 mins ago