एचपीपीसीएल के लापता मुख्य अभियंता का शव मिला |

एचपीपीसीएल के लापता मुख्य अभियंता का शव मिला

एचपीपीसीएल के लापता मुख्य अभियंता का शव मिला

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2025 / 10:42 PM IST
,
Published Date: March 18, 2025 10:42 pm IST

शिमला, 18 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी का शव मंगलवार को बिलासपुर जिले में मिला, जो 10 मार्च को लापता हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद होगी।

सोमवार शाम को कुछ मछुआरों ने भाखड़ा डैम शाहतलाई में धनीपाखर के पास पानी में शव देखा और अगले दिन पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव की जेब से एक पहचान पत्र बरामद हुआ, जिससे पता चला कि शव लापता इंजीनियर का है।

एक अधिकारी ने कहा कि तस्वीरों से पता चलता है कि शव विमल नेगी का है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। अधिकारी ने बताया कि मंडी से फॉरेंसिक टीम और पुलिस सत्यापन कर रही है।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने नेगी के लापता होने के संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ की है।

इससे पहले, दिन में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सदन में मुख्य अभियंता के लापता होने का मुद्दा उठाया था। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि नेगी के परिवार ने उनसे मुलाकात की थी और उन्होंने पुलिस महानिदेशक से मामले की गहन जांच करने को कहा था।

सोमवार को बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी।

विमल नेगी के परिवार ने दावा किया था कि वह तनाव से जूझ रहे थे और कार्यस्थल पर दबाव और गैर-अनुकूल माहौल का भी सामना कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि नेगी को आखिरी बार बिलासपुर जिले में देखा गया था, जहां से वह 10 मार्च को लापता हो गए थे। उनकी पत्नी ने मामले की जांच का आग्रह किया था।

इस बीच, मुख्यमंत्री सुक्खू ने संवेदना जतायी और कहा कि राज्य के लिए विमल नेगी की समर्पित सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers