नोएडा (उप्र)। Encounter with police : नोएडा में पुलिस ने गैंगस्टर कानून के तहत दर्ज एक मामले में फरार आरोपी को शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस तिलपता चौक के पास 130 मीटर रोड पर तड़के जांच कर रही थी, तभी उसे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले.. सरकार ने खाते में जमा किए 1777.59 करोड़ रुपये
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक होने पर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने मोटरसाइकिल नहीं रोकी। सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो कुछ दूर आगे जाकर उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई, जिसके बाद दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पर गोलीबारी की।
यह भी पढ़ें: Weather Update: मौसम का अचानक बदला मिजाज, कई जिलों में भारी ठंड की चेतावनी जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमित उर्फ विक्की नाम के आरोपी के पैर में लगी और उसका साथी सुमित मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि विक्की गैंगस्टर कानून के तहत दर्ज मामले में वांछित था। इसके खिलाफ पहले से ही छह से अधिक मामले दर्ज हैं।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, झारखंड के एक शहर…
2 hours ago