श्रीनगर, 27 दिसंबर (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें लगातार चौथे सप्ताह घर में नजरबंद रखा गया और यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं करने दी गई।
कश्मीर के मुख्य मौलाना मीरवाइज ने आरोप लगाया कि उन्हें शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में नमाज अदा करने से रोका गया।
पुलिस ने उनके इस आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पुलिस की एक गाड़ी को रास्ता रोकने के लिए खड़ा कर दिया गया और अधिकारियों ने मौखिक रूप से बताया कि आज जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद जाने नहीं दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह लगातार चौथा जुमा है जब मुझे जामा मस्जिद जाने से रोका जा रहा है जहां लोग बड़ी संख्या में मजलिस ए वाज में शिरकत करने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं।’’
मीरवाइज ने कहा कि अधिकारियों के पास अधिकार हैं, लेकिन ‘‘मेरे पास सब्र और परमात्मा का यह वादा है’’ कि अल्लाह उन लोगों के साथ है जो सब्र रखते हैं। भाषा वैभव रंजन
रंजन