mirchi spray will curb liquor smugglers

शराब तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस ने निकाली नई तरकीब, सुनकर माफियाओं के उड़ जाएंगे होश

mirchi spray will curb liquor smugglers in Bihar पुलिस और उत्पाद दल पर होने वाले हमलों से निपटने के लिए नई रणनीति बनाई गई है।

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2023 / 02:56 PM IST
,
Published Date: June 13, 2023 2:56 pm IST

mirchi spray will curb liquor smugglers : पटना। बिहार में शराब के विरुध होने वाली छापेमारी के दौरान पुलिस और उत्पाद दल पर होने वाले हमलों से निबटने के लिए नई रणनीति बनाई गई है। छापेमारी दल पर हमला करने वाले और तस्करों को बचाने वाले पर अब मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी रेंज 12 से 15 फीट तक होगी।

Read more: दो बेगम से नहीं भरा मन तो छात्रा से निकाह करने चले थे टीचर, फंसाया ऐसे कि जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश 

700 मिर्ची स्प्रे का दिया गया आर्डर

उत्पाद विभाग के तरफ से ये नई रणनीति बनाई गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम पर हो रहे हमले से निबटने के लिए ऐसा किया गया है। बता दें कि, मिर्ची स्प्रे से आंखों में जलन होने लग जाती है, जिसका असर आधे घंटे से भी अधिक होता है। सोमवार को पटना के कुम्हरार स्थित ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर में मिर्ची स्प्रे का डेमो भी दिया गया है। उत्पाद विभाग के तरफ से इसे लेकर अब 700 मिर्ची स्प्रे का ऑर्डर भी दिया जा चुका है।

डीएम और एसपी ने दिए सख्त निर्देश

हालांकि बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है और कई राज्य ऐसे हैं जहां इसका इस्तेमाल भीड़ से निबटने के लिए किया जाता है। संयुक्त आयुक्त ने जानकारी दी कि अक्सर देखा जाता है कि मानसून के दौरान अधिक बारिश से पानी बढ़ जाता है।

Read more: ‘ट्रैक्टर है किसानों की पहचान’ एक-दो नहीं बल्कि 51 ट्रैक्टर में बारात लेकर पहुंचा माटी पूत्र दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर 

mirchi spray will curb liquor smugglers : ऐसे में तस्कर अवैध तरीके से शराब बनाने में लग जाते हैं, जिसे देखते हुए विभाग ने जिलों के डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि इन पर नजर रखते हुए कार्रवाई की जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers