Mirchi baba Says i will give 20 lakh beheaded leena manimekalai head

‘काली’ की डायरेक्टर लीना का सिर काटने वाले को दूंगा 20 लाख रुपए, मिर्ची बाबा का ऐलान

'काली' की डायरेक्टर लीना का सिर काटने वाले को दूंगा 20 लाख रुपए! Mirchi baba Says i will give 20 lakh who beheaded leena manimekalai head

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 9, 2022/1:18 pm IST

नई दिल्ली: beheaded leena manimekalai head  अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार के श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद गिरी महाराज यानि मिर्ची बाबा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरसअल इस बार उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ फिल्म बनाने वालों का सिर काटने वाले को 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। मिर्ची बाबा का बयान ऐसे समय पर आया है, जब फिल्म काली और उसके निर्माता लीना माणीमेकलई को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।

Read More: इन तस्वीरों से Mia Khalifa ने इंटरनेट पर लगाई आग, नया शौक जानकर फैंस हुए हैरान, किया ऐसा कमेंट

beheaded leena manimekalai head  दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मिर्ची बाबा ये कह रहे हैं कि ये एक साजिश के तहत हो रहा है। इनका सिर काटे बिना ये मानेंगे नहीं। काली मां मूवी के विवादित पोस्टर पर मिर्ची बाबा ने कहा कि ऐसे कामों से हिंदू धर्म को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है। मां काली को अपमानित किया जा रहा है। निरंजनी अखाड़ा का संत होने के नाते मैं घोषणा करता हूं कि ऐसी मूवी बनाने वालों का सिर काटने वाले को मैं 20 लाख रुपये दूंगा।

Read More: अंबानी को टक्कर देने टेलीकॉम सेक्टर में आएंगे गौतम अडाणी! Airtel को मिलेगी कड़ी टक्कर

उनका कहना है कि वेब सीरीज आश्रम और ऐसी मूवी बनाने वाले हिंदू धर्म पर कुठाराघात कर रहे हैं। ऐसी मूवी बनाने वालों का दिन-दहाड़े कोई भी सिर काटकर लाएगा, उन्हें मैं अपने आश्रम की ओर से 20 लाख रुपये का इनाम दूंगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिशों के तहत ऐसे काम होते हैं।बिना सिर काटे अब ये मानेंगे नहीं।मिर्ची बाबा ने कहा कि हर जगह कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हर जगह आवेदन दिए जा रहे हैं, लेकिन कानून पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है।

Read More: अमरनाथ यात्रा को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी, जानकारी और मदद के लिए यहां करें संपर्क 

कानून को इन लोगों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।आपको बता दें कि हाल ही में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है। इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था। इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है।ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की है।

Read More: भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन? एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज, 43 संक्रमितों की मौत