Nandi Maharaj started drinking Gangajal: गढ़वा – झारखंड के गढ़वा जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है। जहां दावा किया गया कि एक महादेव मंदिर में नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं। बस इसके बाद तो महादेव के मंदिर में लंबी लाइन लग गई। नंदी बाबा को गंगाजल पिलाने के लिए भारी आँकड़े में भीड़ उमड़ पड़ी तथा ग्रामीण इसे सावन का चमत्कार मान रहे हैं। वही यह घटना श्री बंशीधर नगर स्थित चचेरिया पंचायत भवन के समीप बने पौराणिक शिव मंदिर की है। यही दावा किया गया कि नंदी बाबा आश्चर्यजनक तौर पर गंगाजल पी रहे हैं। चमत्कार को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगाजल पिला रहे श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगाने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर बहुत पुराना है, जिसके कारण लोगों की आस्था है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : प्रदेश के नर्मदा नदी में दिखा अद्भूत नजारा, देशभक्ति का दिया अलग ही संदेश..
Nandi Maharaj started drinking Gangajal: वही पंडित और भक्तों ने कई बार प्रयोग किया कि क्या सच में नंदी महाराज जल पी रहे हैं। सावन के महीनें में नंदी बाबा को गंगाजल पिलाने के लिए भक्तों की कतारें लग गई। लोगों ने नंदी बाबा को धीरे-धीरे चम्मच से गंगाजल पिलाया। यह खबर आसपास के क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने पूजा-अर्चना करना आरम्भ कर दी। वही इस खबर को सुनने के बाद कई जगहों से लोग भगवान के दर्शन को आ रहे है। वही कई लोगों का कहना कि महादेव लोगों से खुश है इसलिए ये चमत्कार हो रहा है।
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
26 mins agoदिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
32 mins ago