Minor thief tied to electric pole and brutally beaten

ग्रामीणों ने नाबालिग चोर को खंभे से बांधकर किया ऐसा काम, तमाशबीन बने रहे लोग

Minor thief tied to electric pole and brutally beaten मुजफ्फरपुर में रविवार को एक नाबालिग चोर को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया गया।

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2023 / 08:19 PM IST
,
Published Date: April 30, 2023 8:19 pm IST

Minor thief tied to electric pole and brutally beaten : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक नाबालिग चोर को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद गांव के लोगों ने नाबलिग चोर की बेरहमी से पिटाई की। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबलिग को भीड़ से बचाया। घटना सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गांव की बताई जा रही है।

Read more: नंदकुमार साय के इस्तीफे के बाद प्रदेश कार्यालय में जुटे बीजेपी के दिग्गज, रमन सिंह, अरुण साव, पवन साय समेत कई नेता मौजूद 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक नाबालिग लड़का चोरी करने के लिए दुकान की छत तोड़कर उसमें घुस गया। लोगों ने दुकान को घेरकर नाबालिग को पकड़ लिया, जिसके बाद कथित चोर को लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। चोर रहम की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। उनमें से कुछ ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Read more: CSK vs PBKS : चेन्नई में पंजाब किंग्स का बजा डंका, चार विकेट से जीता मुकाबला

Minor thief tied to electric pole and brutally beaten : जब स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में पता चला, तो वे तुरंत माधोपुर सुस्ता गांव गए और नाबालिग को छुड़ाया। सदर एसएचओ सत्येंद्र मिश्रा ने कहा, हमने नाबालिग को भीड़ से बचाया है। ग्रामीणों ने नाबालिग पर एक दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगाया था। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers