गुवाहाटी, 25 जनवरी (भाषा) असम के गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में एक नाबालिग लड़की पर एक सफाईकर्मी ने कथित रूप से यौन हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुवाहाटी के पुलिस उपायुक्त (पूर्वी पुलिस जिला) की ओर जारी किये गये बयान में कहा गया है, ‘‘ 21 जनवरी को बानागढ़ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी कि जीएमसीएच में इलाज करा रही एक नाबालिग लड़की पर एक सफाईकर्मी ने यौन हमला किया।’’
शुक्रवार को जारी किये गये इस बयान में कहा गया है कि बीएनएस और पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘पॉक्सो कानून के मुताबिक पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण किया गया और न्यायिक रूप से उसका बयान दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रक्रिया के तहत तकनीकी सबूत एवं अन्य संबंधित साक्ष्य वैज्ञानिक ढंग से एकत्र किये गये।’’
पुलिस का कहना है कि इस मामले में शीघ्र ही आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।
भाषा
राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)